पर्यटन विभाग द्वारा एडवेंचरर्स टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ताजनगरी में ताज बैलून फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। इसमें जर्मनी, ब्रिटेन, अमेरिका, स्पेन समेत अन्य देशों के बैलून उडान भर रहे हैं। तीन दिवसीय ताज बैलून फेस्टिवल की शुरूआत हवा के बहाव को देखते हुए हार्थी घाट से हुई। यहां से सात बैलून ने उडान भरी और तीन हजार फीट तक गए। ताज के पास उडान भरने के बाद बैलून अंसल प्लाजा, शमसाबाद रोड पर उतरे। बैलून फेस्टिवल में 100 लोगों को पफ्री में उडान भरने का मौका दिया जा रहा है। शाम को पीएसी ग्राउंड से बैलून उडान भरेंगे और ये 60 से 70 फीट ऊचाई तक जाएंगे।
17 हजार रुपये चार्ज
बैलून में 100 लोगों को फ्री उडान भरने का मौका दिया जा रहा है। इसके बाद लोगों को बैलून में उडान भरने के लिए चार्ज देना होगा, यह चार्ज 17 हजार रुपये रखा गया है।
Leave a comment