
कई अलग-अलग जगहों पर हुए हमले में करीब 40 लोगों की मौत की खबर है। यह धमाका उस वक्त हुआ जब फ्रांस और जर्मनी के बीच नेशनल स्टेडियम में फुटबॉल मैच चल रहा था। आतंकी एके-47 और कुछ बम के साथ पहुंचे थे।
एक चश्मदीद ने फ्रांस के रेडियो स्टेशन को बताया कि आतंकी कॉन्सर्ट हॉल में घुसे और हमला बोल दिया। वहीं के एक पत्रकार के मुताबिक आंतकियों ने 10-15 मिनट तक हमला किया।
हमले के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने राष्ट्र के नाम संदेश में आपातकाल की घोषणा की है। राष्ट्रपति भी फुटबॉल मैच देख रहे थे। हमले का पता चलते ही राष्ट्रपति को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
पेरिस पुलिस के प्रवक्ता माइकल कैडोट के मुताबिक बैटाक्लां में 4 हमलावरों को मार गिराया जा चुका है जिसमें से तीन विस्फोटक बेल्ट पहने हुए थे। हमला पेरिस के समयानुसार रात के 9 बजे हुआ था।
पेरिस में भारतीय दूतावास के डिप्टी चीफ मनीष प्रभात का कहना है कि इस हमले में किसी भी भारतीय को नुकसान नहीं पहुंचा है।
Leave a comment