Municipal Corporation Agra raise Rs 100 crore from bond, Proposal
Taj Mahal 500 Meter Issue : ADA take legal advice today #agra
आगरालीक्स ….आगरा में ताजमहल के 500 मीटर की परिधि में 930 होटल, एंपोरियम, दुकान बंद करने पर आज फैसला होगा, डीएम ने
बैठक में एडीए को इस मामले में विधिक राय लेने के लिए कहा है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ताजमहल के 500 मीटर परिधि की व्यावसायिक गतिविधियों पर को बंद करने के लिए एडीए ने नोटिस दिए थे, एडीए द्वारा चिन्हित किए गए 930 होटल, एंपोरियम और दुकानों को 17 अक्टूबर तक बंद करना था। 17 अक्टूबर को डीएम नवनीत सिंह चहल के साथ बैठक हुई। इसमें व्यापारियों ने भी अपना पक्ष रखा।
आज होगा निर्णय
इस मामले में बैठक में डीएम नवनीत सिंह चहल ने एडीए से विधिक राय लेने के लिए कहा है, ऐसे में मंगलवार तक के लिए कार्रवाई टाल दी गई है। विधिक राय मिलने के बाद मंगलवार को निर्णय लिया जाएगा।