Agra’s lieutenant Shubham Yadav success Story: Selected in Navy in
Taj Mahal Vs TejoMahal Controversy Video: Youth Claim offering Gangajal in Taj Mahal, Two arrested #Agra
आगरालीक्स ….ताजमहल को तेजोमहालय मानते हुए मुख्य मकबरे के तहखाने के दरवाजे पर गंगाजल चढ़ाने का दावा, दो युवकों को पानी की बोतल के साथ पकड़ा, वीडियो वायरल। ( Taj Mahal Vs TejoMahal Controversy Video: Youth Claim offering Gangajal in Taj Mahal, Two arrested)
ताजमहल को तेजोमहालय मानते हुए हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी सावन के महीने में कांवड और जल चढ़ाने के लिए ताजमहल पर जा रहे हैं। पिछले दिनों महिला कांवड लेकर ताजमहल के पश्चिमी गेट पर पहुंच गईं थी, सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोक दिया था। शनिवार को दो युवक ताजमहल में पहुंचे, एक युवक ने वीडियो बनाया और दूसरे युवक के साथ में पानी की बोतल थी।
दावा, चढ़ाया गंगाजल
युवक पानी की बोतल लेकर ताजमहल के मुख्य मकबरे तक पहुंच गए और तहखाने के दरवाजे पर बोतल को उड़ेल दिया, सीआईएसफ कर्मियों ने युवक को देख लिया उसे बोतल के साथ पकड़ लिया। इसके कुछ देर बाद ही वीडियो वायरल हो गए।
मथुरा के रहने वाले हैं युवक, गंगाजल चढ़ाने का दावा
सीआईएसएफ द्वारा पकड़े गए युवक मथुरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं, इनके नाम वीनेश और श्याम बताए गए हैं ये हिंदू महासभा से जुड़े बताए जा रहे हैं। ये दोनों कांवड़ लेकर आए थे, मथुरा से सुबह आगरा पहुंचे और ताजमहल पहुंच गए।