आगरालीक्स…नये साल के पहले दिन नहीं देख सकेंगे ताजमहल. पहले से प्लान बना चुके लोग अब कर रहे कैंसिल. इस वजह से हो रहे मायूस..
इस कारण बंद रहेगा ताजमहल
इस बार लोग न्यू ईयर का जश्न ताजमहल के साथ नहीं मना सकेंगे. इसकी सबसे बडी वजह ये है कि इस बार एक जनवरी 2021 को शुक्रवार का दिन पड रहा है और शुक्रवार को ताजमहल में साप्ताहिक बंदी रहती है. ऐसे में जो लोग पहले से ताजमहल को नये साल के पहले दिन देखने का प्लान बना चुके थे वो अब जानकारी होने पर कैंसिल कर रहे हैं और इस दिन अन्य स्मारक जैसे लाल किला और फतेहपुर सीकरी जाने का प्लान कर रहे हैं.
क्रिसमस को भी रहा था बंद
इससे पहले बीते 25 दिसंबर को क्रिसमस का भी शुक्रवार दिन था, जिसके कारण ताजमहल क्रिसमस को भी बंद था. कई लोगों को इसकी जानकारी ताजमहल पहुंचने के बाद हुई थी. ऐसे में लोग वहां से फिर सबसे नजदीक स्मारक आगरा किला देखकर ही आ सके.
देश विदेश से आते हैं हजारों पर्यटक
साल का पहला दिन हो और साथ में विश्व की सबसे खूबसूरत इमारत ताजमहल का दीदार हो तो ये दिन अपने आप में खास हो जाता है. देश—विदेश के हजारों लोग साल के पहले दिन ताजमहल का दीदार करने की इच्छा रखते हैं. इससे पहले लोग हजारों की संख्या में साल के पहले दिन ताजमहल का दीदार करने पहुंचते हैं. विदेशी पर्यटक तो पहले से ही नहीं आ पा रहे, ऐसे में देशी सैलानी भी साल के पहले दिन ताजमहल नहीं देख सकेंगे.