आगरालीक्स ….ताजमहोत्सव में आज और कल भी लगी रहेंगी स्टॉल, जानें कितने करोड़ की हुई बिक्री और किस आइटम की सबसे ज्यादा बिक्री
आगरा के ताज महोत्सव के औपचारिक समापन के साथ ही मंच से शिल्पग्राम में लगे शिल्प मेला को दो दिन और (28-29 फरवरी) बढ़ाये जाने की घोषणा की गयी। मेला परिसर में कुल 402 स्टॉल लगवाये गये जिनमें से 349 स्टॉल शिल्पियों को एवं शेष स्टॉल अन्य वर्ग यथा व्यंजन, कॉमर्शियल, स्पॉन्सर आदि को आवंटित किये गए। महोत्सव में विभिन्न प्रांतों आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ गुजरात, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल, असम, तेलगांना, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, हरियाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र आदि प्रांतों के शिल्पियों ने प्रतिभाग किया। इन शिल्पियों के बेहतरीन शिल्प जैस- आंध्र प्रदेश का सिल्क, बिहार का सिल्क एवं ड्रेस मैटीरियल, खुर्जा की पॉटरी, वाराणसी की साड़ी, राजस्थान का लेडिज ड्रेस, पंजाब की फुलकारी, पंश्चिम बंगाल का कांथा साड़ी, असम का केन एण्ड बम्बू सहारनपुर का वुड कार्निंग आदि ने ताज महोत्सव में आने वाले दर्शकों को आकर्षित किया।
3.15 करोड़ की हुई बिक्री, हैंड ब्लॉक प्रिंट की सबसे ज्यादा बिक्री
इस वर्ष के महोत्सव में- सर्वाधिक बिक्री के लिए मथुरा के हैं ब्लाक प्रिन्ट के हस्तशिल्पी अखिलेश अग्रवाल, जिनके द्वारा लगभग आठ लाख की बिक्री की गई है। उत्कृष्ट शिल्प के लिए पश्चिम बंगाल के शिल्पी श्यामल पोली का शिल्प ‘इम्ब्रोडरी एण्ड कोच के तथा वेस्ट डिसप्ले के लिए जरदोजी शिल्प के लिए निशात मिर्जा को सम्मानित किया गया। ताज महोत्सव में दुकानदारों द्वारा लगभग रू0 03.15 करोड़ की बिक्री की गई।