आगरालीक्स …Agra News : आगरा में ताजमहोत्सव में रौनक बढ़ने लगी है, आज पीयूष मिश्रा इक बगल में चांद होगा इक बगल में लोरियां की प्रस्तुति से रौंगटे खड़े कर देंगे। जानें आज के कार्यक्रम।
आगरा में चल रहे ताजमहोत्सव में शनिवार से भीड़ बढ़ने लगी है। शिल्पग्राम के साथ ही सूरसदन, सदर बाजार, ताज व्यू प्लाइंट पर भी कार्यक्रम हो रहे हैं। शिल्पग्राम के मुख्य मंच पर पीयूष मिश्रा प्रस्तुति देंगे तो फतेहपुर सीकरी में साबरी ब्रदर्स की प्रस्तुति है।
ताजमहोत्सव के शिल्पग्राम मुख्य मंच के कार्यक्रम
23 फरवरी रविवार शाम सात बजे अंजनी कुमार मिश्रा का शास्त्रीय गायन, काविता मोहिती का आडिसी लवली शर्मा का वीणा वादन
रात आठ बजे पीयूष मिश्रा की प्रस्तुति
फतेहपुर सीकरी शाम सात बजे साबरी ब्रदर्स द्वारा सूफी कलाम की प्रस्तुति होगी।
24 फरवरी को नितिन कुमार
25 फरवरी मंगलवार को सुनील ग्रोवर की कॉमेडी,
26 फरवरी बुधवार को सुप्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल की भजन संध्या
27 फरवरी गुरुवार को समापन अवसर पर सचेत एवं परंपरा द्वारा अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी।