Agra News: 80 meritorious students honored in Agra…#agranews
Tajgang Mokshadham boundary wall collapsed #Agra
आगरालीक्स…( Agra News ) . आगरा में एडीए द्वारा बनाई गई ताजगंज मोक्षधाम की दीवार ढही, घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने का लगाया आरोप। ( Tajgang Mokshadham boundary wall collapsed)
आगरा के ताजगंज मोक्षधाम में आगरा विकास प्राधिकरण ने 2020 21 में करोड़ों के निर्माण कार्य कराए थे। इसमें वाहनों के पार्क करने के लिए यमुना की तरफ की दीवार बनाई गई थी, रविवार को हुई बारिश से दीवार ढह गई, रात के समय दीवार ढही उस समय वहां न तो वाहन थे और ना ही कोई व्यक्ति था। दिन में दीवार के पास वाहन खड़े रहते हैं और लोगों की भीड़ लगी रहती है।
घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप
मोक्षधाम सेवा समिति के सदस्यों का कहना है कि दीवार निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया। दीवार निर्माण के समय मिटटी से भराव की जगह ईंट पत्थर का मलबा नींव में डाल दिया गया। इा मामले में समिति के सदस्यों ने मंडलायुक्त से जांच कराने और ठेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग की है।