हाथरसलीक्स.. हाथरस से कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 11 में 3 लाख 20 हजार रुपये जीतने वाले हाथरस के शिक्षक अखिलेश कुमार अंबेश को संस्था युवा जोश युवा सोच ने सम्मानित किया। संस्था के पदाधिकारियों ने अंबेश के रमनपुर—श्रीनगर स्थित घर पहुंचकर पगड़ी पहनाई और एक प्रशस्ति पत्र भी भेंट किया। संस्था के अध्यक्ष योगेश वाष्र्णेय ने कहा कि अंबेश के पहुंचने पर अमिताभ बच्चन ने काका हाथरसी को याद किया और हाथरस को खास बताते हुए बचपन की यादें ताजा कीं, इससे हाथरस के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
हाथरस के रमनपुर निवासी शिक्षक अंबेश पहाड़पुर पूर्व माध्यमिक स्कूल में तैनात हैं। अंबेश को सितंबर में केबीसी में पंजीकरण कराने में सफलता हाथ लगी थी। सोमवार को प्रसारित कार्यक्रम में सरकार की शिक्षा नीति को लेकर उनके विचार सामने आए।
केबीसी की हाॅट सीट तक पहुंचे हाथरस के शिक्षक अखिलेश कुमार अंबेश ने कार्यक्रम के दौरान यूपी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए। कार्यक्रम के होस्ट अमिताभ बच्चन से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार ने परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए जो कदम उठाए हैं, उससे शिक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अंबेश ने कहा कि सरकार के इस कदम से वह काफी नाराज हैं।