Agra Weather: Cold winds decreased the the temperature, There may
Teaser of ‘Pushpa 2: The Rule’ broke records, got 18 million views in just a few hours
आगरालीक्स…‘पुष्पा 2: द रूल’ के टीज़र ने तोड़े रिकॉर्ड, कुछ ही घंटों में हो गए 18 मिलियन व्यूज. नंबर 1 पर ट्रेंड..आपने देखा टीजर
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर उनकी बहुचर्चित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का टीजर आज आखिरकार एक साल के लंबे इंतजार के बार रिलीज कर दिया गया. इस टीजर ने आते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. टीजर में अल्लू अर्जुन के अनोखे अंदाज और मारधाड़ ने लोगों को फिल्म के प्रति एक्साइटमेंट अभी से बढ़ा दी है. साड़ी में अल्लू अर्जुन की एंट्री काफी खौफनाक दिखाई गई है. यह टीजर रिलीज होते ही सुपरहिट हो गया.
कुछ ही घंटों में इस टीजर को 18 मिलियन से अधिक व्यूज मिल गए जो कि अभी भी जारी हे. रिलीज होने के साथ ही पुष्पा 2 का टीजर सभी सोशल मीडिया पर नंबर 1 ट्रेडिंग पोजीशन पर आ गया.