आगरालीक्स….(29 October 2021 Agra News) आगरा में बदलते मौसम की मार. त्योहार से पहले हर घर में कोई न कोई बीमार. आज भी कम हुआ आगरा तापमान…जानें मौसम का अपडेट
निजी और सरकारी अस्पताल फुल
आगरा में बदलते मौसम की मार कुछ ज्यादा ही पड़ रही है. आगरा का देहात क्षेत्र हो या फिर शहरी क्षेत्र, हर घर में कोई न कोई बीमार हैं. किसी को बुखार की शिकायत है तो किसी को खांसी जुकाम की. शहर के निजी डॉक्टर्स हो या फिर आगरा के सरकारी अस्पताल, हर रोज मरीजों की भीड़ दिनभर लगी रहती है. एसएन और जिला अस्प्ताल की ओपीडी में तो सैकड़ों लोग बुखार के पहुंच रहे हैं. दिवाली जैसा त्योहार है और घर में कोई न कोई बीमार है. लोग परेशान हैं.
आज भी कम हुआ तापमान
बात अगर तापमान की करें तो आगरा में सर्दी शुरू हो चुकी हैं. तापमान पर भी इसका असर देखा जा रहा है जो कि हर रोज गिर रहा हे. शुक्रवार केा आगरा का अधिकतम तामपान सामान्य से तीन डिग्री कम 29.8 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान अब 16 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. शुक्रवार को ये 15.5 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री कम था. ऐसे में बदलता मौसम लोगों को काफी परेशानी दे रहा है.
दिवाली पर और कम होगा तापमान
इधर मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगरा में दिवाली से पहले अच्छी खासी सर्दी हो सकती हे. दिवाली पर न्यूनतम तापमान 14 डिग्री पहुंच जाएगा जबकि अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहेगा.