आगरालीक्स…(6 June 2021 Agra News) आगरा में तापमान 44 डिग्री के करीब. रात को भी पड़ रही गर्मी..जानिए कब आएगा आगरा में मानसून, कैसी रहेगी बारिश इस बार
रविवार को ये रहा तापमान
आगरा में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. सुबह से निकल रही तेज धूप और उसके बाद उमस के कारण लोगों की हालत खराब है. रविवार को आगरा का अधिकतम तापमान 44 डिग्री के करीब 43.4 तक पहुंच गया. वहीं न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा है. न्यूनतम तापमान में भी हो रही बढ़ोतरी के कारण रात के समय में भी गर्मी रहती है. इधर हवा न चलने के कारण भी लोग परेशान हैं. हालांकि मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि आगरा में इस समय प्री मानसून चल रहा है. सोमवार और मंगलवार को हल्की बूंदाबांदी दोपहर के समय हो सकती है. लेकिन इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. उमस लोगों को लगातार परेशान करती रहेगी.
महीने के अंत तक आगरा में मानसून
इधर मौसम विज्ञानियों का कहना है कि देश में मानसून दस्तक दे चुका है. केरल में बारिश हो रही है. इस मानसून के उत्तर भारत में पहुंचने में अभी समय है. हालांकि मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आगरा में मानसून जून माह के आखिरी दिनों में दस्तक दे सकता है. इस दौरान प्री मानसून में एक या दो बार दोपहर के समय हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना भी है.
कैसा रहेगा मानसून
मौसम विभाग का कहना है कि आगरा में इस बार मानसून औसत ही रहेगा. बल्कि उन्होंने औसत से भी कम बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि पूरे देश में मानसून की स्थिति इस बार ठीक नहीं है.