आगरालीक्स…(18 December 2021 Agra News) आगरा में इस सीजन का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा शनिवार. ठंडी हवाएं छुड़ा रही कंपकंपी. तापमान चार डिग्री तक नीचे पहुंचा. बारिश के भी हैं चांस..
ठंडी हवाओं से दिन में भी छूटी कंपकंपी
आगरा में ठंड ने लोगों की कंपकंपी छुड़ाना शुरू कर दिया है. ठंडी हवाएं चल रही हैं जिसके कारण हाथ—पैर सुन्न हो रहे हैं. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ गई है. आगरा में भी तेजी से तापमान गिरा है. शनिवार को तापमान चार डिग्री तक नीचे पहुंच गया. शनिवार दोपहर को ठंडी हवाओं का प्रभाव इतना अधिक रहा कि इस सीजन में अब तक का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आगरा का अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
अभी और नीचे आएगा तापमान
मौसम विभाग का कहना है कि आगरा में तापमान अभी और नीचे आएगा. न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है तो वहीं अधिकतम तापमान में भी गिरावट आएगी जिसके कारण ठंड अधिक हो जाएगी. इधर दो से तीन दिन में आगरा में बारिश की संभावना भी मौसम विभाग जता चुका है. मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर पिछले दो दिन से बर्फबारी हो रही है. इसके अलावा बर्फीला तूफान भी आ चुका है जिसके कारण मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है.