आगरालीक्स…(3 January 2022 Agra News) आगरा से श्री पीताम्बरा पीठ, दतिया दर्शनों को जा रहे हैं तो खबर पढ़ लें. मंदिर के खुलने और बंद होने का टाइम बदल गया है…ये है नया टाइम
तीसरी लहर को लेकर की संयुक्त बैठक
आगरा से श्री पीताम्बरा पीठ, दतिया दर्शनों के लिए जाने वालों के लिए ये खबर है. कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सोमवार को श्री पीताम्बरा पीठ के आचार्य, पुजारी और सेवकों ने संयुक्त बैठक आयोजित की. जिसमें निर्णय लिया गया कि जिला प्रशासन की सहमति से श्री पीताम्बरा पीठ प्रबंधन द्वारा मंदिर में दर्शनों का टाइम में परिवर्तन किया गया है. अब हर शनिवार और रविवार को मंदिर सुबह 9 बजे से शाम बजे तक ही खोला जाएगा. इसके अलावा अन्य दिनों में मंदिर में दर्शन पूर्व की भांति सुबह पांच बजे से रात दस बजे तक किए जा सकते हैं.
आगरा से जाने वालों की संख्या अधिक
बता दें कि आगरा से दतिया स्थित श्री पीताम्बरा पीठ के दर्शनों के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु जाते हैं. यहां के लोगों में श्री पीताम्बरा पीठ के दर्शनों की काफी मान्यता है.