नईदिल्लीलीक्स (07th October 2021 )… श्रीनगर में आतंकी हमला. गवर्नमेंट स्कूल में प्रिसिंपल और टीचर की हत्या. मामले में गृह मंत्रालय की मीटिंग शुरू.
आज सुबह किया गया हमला
जम्मू—कश्मीर में आतंकियो की नापाक हरकतें थम नहीं रहीं। राज्य की राजधानी श्रीनगर में आज आतंकियों ने एक स्कूल की प्रिसिंपल और टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी। बीते पांच दिनों में सात नागरिक आतंकी हमले में मारे जा चुके हैं। इस दौरान गृह मंत्रालय की हाई मीटिंग शुरू हो चुकी है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं।
प्रिसिंपल और टीचर की हत्या की
मिली जानकारी के मुताबिक, आज सुबह करीब सवा 11 बजे ईदगाह के संगम इलाके में स्थित गवर्नमेंट ब्वॉयज स्कूल में गोलीबारी की। इसमें प्रिसिंपल सुकिंदर कौर और एक टीचर दीपक चंद बुरी तरह घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया। वहां उनकी मौत हो गई। इसी बीच सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च आपरेशन शुरू कर दिया है।
पूर्व सीएम ने जताया दुख
जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने एक टवीट में लिखा है कि श्रीनगर से एक और चौंकाने वाली खबर आ रही है। इस बार ईदगाह इलाके में स्थित सरकारी स्कूल के दो अध्यापकों की हत्या कर दी गई। आतंक के इस अमानवीय कृत्य के लिए निंदा शब्द पर्याप्त नहीं है। लेकिन मैं मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।