फोटो (व्हाटस एप वायरल हुआ फर्जी सॉल्व पेपर)
आगरा में प्रथम पाली में टीईटी की परीक्षा 10:00-12:30 बजे तक हुई। 40 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में 21 हजार परीक्षार्थियों को शामिल होना था, सुबह 10 बजे टैट का पेपर लीक होने की अफवाह उड गई। व्हाटस एप पर पेपर आने से पुलिस प्रशासन में खलबली मची रही। दोपहर 11 बजे पांच पन्नों पर क्रम के हिसाब से उत्तर लिखे हुए पेपर व्हाटस पर शेयर होने लगे। दोपहर 12 30 बजे व्हाटस एप पर वायरल हुए सॉल्व पेपर की जांच की गई, यह पफर्जी था, पेपर लीक की अफवाह फैलाई गई थी।
टैट की दूसरी पाली में 2:30-5:00 बजे के बीच साढे छह हजार परीक्षार्थियों को शामिल होना था, परीक्षा केंद्रों पर सख्ती बरती गई।
उधर, बाह निवासी एक युवक को मैनपुरी में दूसरी परीक्षार्थी की जगह पर परीक्षा देते हुए मुन्नाभाई पकडा गया है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
Leave a comment