आगरालीक्स… आगरा में बाइक के नंबर पर लिखा थाने के मंदिर के पुजारी की बाइक वायरल होने पर डीजीपी मुख्यालय को संज्ञान लेना पड़ा। मामला तूल पकड़ता देख पुलिस ने बाइक का चालान काट दिया। इस मामले में यूपी पुलिस के टिवटर एकाउंट पर पोस्ट करके कार्रवाई की जानकारी दी।
आगरा के लोहामंडील में मंदिर के पुजारी मणि शंकर शुक्ला ने अपनी बाइक की नंबर प्लेट पर लोहामंडी थाने के पुजारी की बाइक लिखवा रखा था। बाइक का फोटो दो सप्ताह पहले सोशल मीडिया में वायरल हो गया। यूपी पुलिस के ट्विटर एकाउंट पर भी बाइक काफी चर्चित हो गई। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर कमेंट आने शुरू हो गए।
बाइक का चालान करने के दिए निर्देश
सोशल मीडिया पर इसके वायरल होने के बाद पांच मई की सुबह डीजीपी के पीआरओ एएसपी राहुल श्रीवास्तव ने आगरा पुलिस को गाड़ी का चालान करने के निर्देश दिए। इसके कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने बाइक के चालान की रसीद यूपी पुलिस के ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट करते हुए कार्रवाई की जानकारी दी।
थाने को भरी है चालान की रकम
पूरे प्रकरण में विशेष बात यह रही कि बाइक के चालान की रकम थाने को भरने की कहा गया। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर लोगों ने कमेंट में कहा कि पुजारी को दक्षिणा में चालान पर्ची भेंट करके नेक कार्य किया है। अब दान स्वरूप थाना ही शुल्क भरे।
Leave a comment