The closure of Saturday-Sunday will continue in Agra, no change#agranews
आगरालीक्स…(6 August 2021 Agra News) आगरा में कल बाजार खुलेंगे या नहीं. इसको लेकर निर्णय आ गया है. जानिए शनिवार—रविवार की बंदी को समाप्त करने के लिए क्या है निर्णय…
लगातार दी जा रही राहतें
आगरा में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं. इसको लेकर शासन स्तर से लगातार लोगों को राहतें दी जा रही है. 16 अगस्त से कक्षा 9 से 12वीं तक की पढ़ाई चालू करने के आदेश योगी सरकार दे चुकी है. जल्द ही कई और राहतें योगी सरकार द्वारा दी जा रही है लेकिन इसके बावजूद अभी तक प्रदेश में शनिवार और रविवार यानी दो दिन की साप्ताहिक बंदी लागू है. इसको लेकर हर बार व्यापारी प्रदेश सरकार से खत्म् करने की मांग करते रहे हैं लेकिन सरकार की ओर से अभी तक इसको समाप्त करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
अभी जारी रहेगी दो दिन की बंदी
शुक्रवार शाम को भी प्रदेश सरकार द्वारा शनिवार और रविवार की बंदी को समाप्त करने के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है. आगरा के डीएम की सूचना अनुसार साप्ताहिक बंदी में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. शनिवार रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी उसमें दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं है. प्रशासन का सहयोग करें.
एक दिन की बंदी की मांग
व्यापारियेां का कहना है कि आगरा सहित पूरे प्रदेश में अब कोरोना के केस कम आ रहे हैं. ऐसे में सरकार को व्यापारियों को राहत देकर शनिवार और रविवार की बंदी को समाप्त करके सप्ताह में एक दिन की बंदी के नियम को लागू करना चाहिए. इससे व्यापार को गति मिलेगी जो कि कोरोना महामारी के कारण अभी तक उबरने से जूझ रहा है. व्यापारियों व दुकानदारों का कहना है कि शराब, दूध, डेयरी, बेकरी, मेडिकल की तरह अब सारे बाजार को खोलने का निर्णय लिया जाए.