आगरालीक्स.. इस बार की 22 जनवरी द्वादशी है खास प्रभु श्रीराम के जन्म, कच्छप अवतार की शुभ तिथि है। इस दिन पड़ रहे हैं तीन विशेष मुहूर्त, जाने विस्तार से।
प्रभु राम जन्म और कच्छप अवतार इसी मुहूर्त तिथि में
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/02/hirtya-ranjan.jpg)
श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान एवं गुरु रत्न भण्डार वाले ज्योतिषाचार्य पंडित हृदय रंजन बताते हैं कि 22 जनवरी का दिन बेहद खास है। 22 जनवरी सोमवार के दिन 500 वर्षों के पश्चात कर्म द्वादशी के शुभ दिन जिस दिन भगवान विष्णु के कच्छप अवतार का उदय हुआ था इसी दिन भगवान विष्णु के सातवें अवतार प्रभु श्री राम का भी जन्म हुआ था।
सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि और रवि योग
इसी शुभ तिथि और दिन में भगवान श्री राम लाल की स्थापना अयोध्या में होने जा रही है। इस दिन तीन विशेष शुभ मुहूर्त सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि और रवि योग तीनों एक साथ अत्यंत शुभ मुहूर्त के रूप में पड़ रहे हैं।
स्थापना का शुभ अभिजीत मुहूर्त
दोपहर 12:15 से 12:45 में बीच विराजमान होंगे रामलला जिसमें 12:29मिनट 8 सेकंड़ से 12:30 सेकंड के बीचमें 01 मिनट 24 सेकंड के शुभ अभिजीत मुहूर्त में रामलाल श्री राम मंदिर अयोध्या में विराजमान होने जा रहे हैं।
प्राण प्रतिष्ठा मुहूर्त में छह ग्रह मिलेंगे
मेष लग्न, वृश्चिक नवांश में रामलला की होगी प्राण प्रतिष्ठा मुहूर्त में छः ग्रह मिले अनुकूल जिसमें देवगुरु बृहस्पति मेष राशि में, चंद्रमा वृषभ राशि में उच्च के ,धनु राशि में बुध शुक्र और मंगल, शनि देव स्वगृही कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे।
अतः अभिजीत मुहूर्त में पीएम मोदी रामलला को करेंगे विराजमान यह हम सब भारतवासियों के लिए एक ऐतिहासिक समय माना जाएगा जिसमें हम प्रभु श्री राम की कृपा से इस भव्य आयोजन को अपनी आंखों से देखेंगे जो हमारे लिए एक स्वर्णिम युग के बराबर कहा जाएगा