आगरालीक्स…24 दिन से था लापता. सौ वर्ष पुरानी हवेली में लटका मिला शव. सड़ चुकी थी पूरी बॉडी, पुलिस पहुंची तो आक्रोशित ग्रामीणों ने दौड़ाया.
थाना अछनेरा के मई गांव का मामला
मामला थाना अछनेरा के गांव मई का है. सोमवार सुबह गांव की एक महिला गांव में ही बनी सौ वर्ष पुरानी खंडहरनुमा हवेली में कंडे थापने गई. उसने हवेली में एक युवक का सड़ा—गला शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा. शव देखते ही महिला तुंरत वहां से भागी और गंवा वालों को इसकी जानकारी दी. मौके पर ग्रामीण पहुंच गए. उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को भी दी.
गांव के ही लापता युवक का था शव
ग्रामीणों ने जब शव को देखा तो वह गांव के ही रहने वाले 22 वर्षीय भूरा पुत्र हरिशंकर का था जो कि नये साल के पहले दिन से ही लापता था. उसकी कोई जानकारी न मिलने पर परिजनों ने थाना में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी.मृतक के भाई गोविंदा ने बताया कि छोटा भाई भूरा एक जनवरी को नाटकीय अंदाज में गायब हो गया था. आज सुबह छह बजे पता चला कि भूरा का शव पुरानी हवेली में फंदे पर लटका मिला है. पिता का कहना है कि बेटे की हत्या कर शव को लटकाया गया है. उन्होंने पुलिस पर भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया. सूचना पर थाना फोर्स भी मौके पर पहुंच गया.
हत्या की जताई आशंका
इधर ग्रामीणों का कहना है कि जिस दिन युवक लापता था उसी दिन उसकी हत्या कर दी गई है. शव पूरी तरह से सड़ चुका था. इधर पुलिस ने जब ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया तो दोनों के बीच हॉट टॉक भी हो गई. ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और वे पुलिस से उलझ पड़े. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक पुलिसकर्मी ने ग्रामीणों पर बंदूक भी तान दी जिसके बाद ग्रामीण आगबबूला हो गए. पुलिसकर्मी ने किसी तरह एक मकान में घुसकर अपनी जान बचाई. बाद में अधिकारियों के पहुंचने पर किसी तरह पुलिसकर्मियों ने उन्हें शांत किया और मामले की जांच करने का आश्वासन दिया.