आगरालीक्स…(11 July 2021 Agra News) आगरा में मानसून की पहली बारिश का मजा लीजिए..काले घने बादल लेकर आए राहत की बरसात. शहर में हो रही तेज बारिश, पढ़ें कितना रहा तापमान
राहत की बरसात से अच्छा कुछ नहीं
आगरा में आखिरकार राहत की बरसात हो ही गई. कई दिन से भीषण गर्मी से परेशान आगराइट्स के लिए रविवार किसी उपहार से कम बनकर नहीं आया. दोपहर को छाए अचानक काले घने बादलों से जब बारिश की तेज बूंदें गिरना शुरू हुई तो ऐसा लगा मानो इससे अच्छा कुछ हो ही नहीं सकता. आगराइट्स को वैसे भी काफी समय से तपती और उमसभरी गर्मी से परेशान थे. बारिश का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा था. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कई बार बारिश होने की संभावना तो जताई थी लेकिन न तो बादल छा रहे थे और न ही बारिश हो रही थी.
आगरा में तापमान घटेगा
आगरा में बारिश होने से तापमान काफी घट सकता है। हालांकि अभी उमसभरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है. लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी आगरा में बारिश होगी जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.