प्रयागराजलीक्स…महाकुंभ में महाशिवरात्रि पर स्नान का पुण्यकाल 21.46 घंटे तक रहेगा, संगम में स्नान के लिए श्रद्धालुओं का रेला, जो जहां है वह वहीं स्नान करें। 64 करोड़ ने किया स्नान
13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ का आखिरी स्नान 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर होगा। ब्रह्म मुहूर्त में संगम में स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं, शाम छह बजे से प्रयागराज को नो व्हीकल जोन कर दिया गया है। बाहर से आने वाले वाहनों को शहर के एंट्री प्वाइंट पर बनाई गई पार्किंग पर ही रोका जा रहा है। मेला क्षेत्र में शाम चार बजे से वाहनों को रोक दिया गया है।
सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान
महाकुंभ के आखिरी स्नान पर ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए हैं, मंगलवार देर रात और बुधवार सुबह से ही स्नान शुरू हो जाएगा जो बुधवार को महाश्विरात्रि पर्व पर पूरे दिन चलेगा। भीड़ को देखते हुए कहा जा रहा है कि जो जिस जगह है वह वहीं स्नान कर ले और इसके बाद वापस चला जाए। संगम सहित अन्य घाटों पर ज्यादा देर तक ना रुकने की अपील की जा रही है।