Priyanka Gandhi also mentioned Agra and Hathras in her first
The journey from Agra to Ahmedabad is now in two hours, Flight starting from 19th July…#agranews
आगरालीक्स…(6 July 2021 Agra News) आगरा से अहमदाबाद का सफर अब दो घंटे में. फिर शुरू हो रही फ्लाइट. मुंबई, भोपाल के लिए भी….
19 जुलाई से अहमदाबाद—आगरा की फ्लाइट
कोरोना महामारी के कारण आगरा से लॉक पड़ी फ्लाइट सेवा को भी फिर से गति देने की कोशिश शुरू हो गई है. आगरा से अहमदाबाद का सफर अब दो घंटे दस मिनट का है. इंडिगो की ये फ्लाइट 19 जुलाई से आगरा से शुरू हो रही है. आगरा के खेरिया एयरपोर्ट निदेशक ए. अंसारी के अनुसार प्री कोविड टाइम में 50 से 65 प्रतिशत तक की वृद्धि होने के बाद आगरा से अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू की जा रही है. इससे आगरा से अहमदाबाद और अहमदाबाद से आगरा आने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी.
सप्ताह में तीन दिन चलेगी
आगरा से अहमदाबाद के लिए फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन यानी सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित होगी. अहमदाबाद से फ्लाइट सुबह 8 बजे आगरा के लिए चलेगी जो कि यहां पर सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर आ जाएगी. इसके बाद आगरा से यही फ्लाइट 10 बजकर 30 मिनट पर चलेगी जो कि अहमदाबाद 12 बजकर 40 मिनट पर पहुंच जाएगी. इसका सेवर किराया 2799 रुपये रखा गया है.
मुंबई और भोपाल के लिए भी जल्द
आगरा के खेरिया एयरपोर्ट निदेशक ए. अंसारी के अनुसार आगरा से मुंबई और भोपाल के लिए भी जल्द फ्लाइट शुरू की जा सकती हैं. बता दें कि अभी तक आगरा से बेंगलोर के लिए ही फ्लाइट सुचारू रूप से चल रही है. लेकिन अब जल्द ही अहमदाबाद और फिर उसके बाद मुंबई व भोपाल के लिए भी आगरा से एयरकनेक्टिविटी हो जाएगी.