आगरालीक्स…पत्नी के इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक फोटो देख पति को आया गुस्सा. पत्नी भी अपने इस ‘राज’ को सामने देख हुई शॉक्ड, फिर सामने आई घर के इस सदस्य की ये हरकत….
पत्नी के आपत्तिजनक फोटो जब इंस्टाग्राम पर पति ने देखे तो वह गुस्से में आगबबूला हो गया. पत्नी से जानकारी की तो वह भी शॉक्ड रह गई. इसके बाद दोनों पति—पत्नी के बीच ऐसा विवाद हुआ कि यह मामला पुलिस तक पहुंच गया. बाद में जो हकीकत सामने आई वह काफी चौंकाने वाली निकली. परिवार परामर्श केंद्र पर यह मामला पहुंचा लेकिन पति—पत्नी के बीच समस्या का समाधान नहीं हुआ.
मामला खंदौली की रहने वाली युवती और हाथरस के रहने वाले युवक का है. दोनों की शादी नौ महीने पहले हुई थी.पति—पत्नी के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था कि अचानक एक दिन युवक ने अपनी पत्नी के कुछ ऐसे फोटो इंस्टाग्राम पर देखे जिसे देखकर वह शॉक्ड रह गया. फोटोज में उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ थी. जब पति ने यह फोटो पत्नी को दिखाए तो वह अपनी अपने इस छुपे राज को देखकर शॉक्ड रह गई. विवाद इतना बढ़ा कि मामला पुलिस तक पहुंच गया.
भाभी की वजह से वायरल हुए फोटो
फोटो कैसे वायरल हुए इस मामले में युवक की भाभी का रोल सामने आया. दरअसल पत्नी के यह वायरल फोटो भाभी के पास पहुंच गए थे और वह इन्हें अपने मोबाइल में सेव करना चाह रही थी लेकिन वह फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड हो गए और बाद में यह फोटोज देखते ही देखते वायरल हो गए.
पति—पत्नी के बीच विवाद का यह मामला पुलिस के बाद परिवार परामर्श केंद्र पर पहुंचा जहां काउंसलर द्वारा दोनों के बीच समझौते के प्रयास किए गए लेकिन बात नहीं बन सकी. इसके बाद दोनों को अगली तारीख दे दी गई है.