Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
The New Zealand cricket team toured Pakistan before the start of the match
नईदिल्लीलीक्स(17th September 2021)… न्यूजीलैंड टीम ने पाकिस्तान पहुंचने के बाद दौरा रद किया. मैच शुरू होने से कुछ मिनट पहले लिया फैसला. जानिए कारण.
न्यूजीलैंड सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान का दौरा रद कर दिया है। न्यूजीलैंड सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी के बाद सुरक्षा कारणों को लेकर दौरा रद किया है।
आज खेला जाना था मैच
रावलपिंडी में आज वन डे मैच खेला जाना था। यहीं से सीरीज का आगाज भी होना था। लेकिन मैच शुरू होने से कुछ मिनट पहले न्यूजीलैंड की टीम ने यह फैसला लिया। दोनों टीमों के बीच रावलपिंडी में तीन वन डे और लाहौर में पांच टी—20 मुकाबले खेले जाने थे। इस मसले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर कहा, इससे पहले आज, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने हमें सूचित किया कि उन्हें सुरक्षा अलर्ट के लिए सतर्क किया गया है। उन्होंने एक तरफा सीरीज को स्थगित करने का फैसला किया है।
18 साल बाद पहुंची थी टीम
बयान में यह भी कहा गया है कि पीसीबी और पाकिस्तान सरकार ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। न्यूजीलैंड टीम के साथ आए सुरक्षा अधिकारी पाक सरकार द्वारा किए गए सुरक्षा इंतजाम से संतुष्ट हैं। पीसीबी मैचों को जारी रखने को तैयार है। हालांकि पाकिस्तान और दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी आखिरी मिनट में सीरीज के स्थगित होने से परेशान हैं। बता दें कि न्यूजीलैंड टीम 18 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर 12 सितंबर को पहुंची थी।