आगरालीक्स…आगरा में चिलचिलाती धूप। बारिश से मिली राहत छूमंतर। उमस ने किया बेहाल। गर्मी से निजात को अभी कुछ और दिन इंतजार..
बारिश से रात में रही राहत पर दिन में उमस बढ़ी
आगरा में कल शाम हुई झमाझम बारिश से रात को भीषण गर्मी से राहत रही लेकिन सुबह से तेज चमकदार धूप और उमस ने लोगों का बुरा हाल कर दिया।
एक-दो दिन में पश्चिमी यूपी में तापमान गिरेगा
बुधवार से कहीं- कहीं शुरू हुआ छिटपुट बारिश का दौर आगे भी जारी रहेगा। एक- दिन बाद पश्चिमी यूपी में तापमान में आ रही गिरावट थमेगी और 23 जून तक पारे में वृद्धि दर्ज की जा सकती है।