आगरालीक्स…आगरा में लाखों की चोरी. दादी के खत्म होने पर शोक मनाने गए थे दूसरे घर. पीछे से नाइट कर्फ्यू में चोरों ने दे दिया वारदात को अंजाम.
थाना जगदीशपुरा अंतर्गत अवधपुरी चैके के पास चोरों ने बीती रात एक मकान को निशाना बना दिया. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के लाल बाग काॅलोनी कलवारी में संजय रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संजय की दादी का देहात हो गया था. इसका शोक मनाने के लिए वो अपने इस घर पर ताला लगाकर दयालबाग दूसरे घर चले गए थे. आज सुबह उन्हें उनके पड़ोसियों ने सूचना दी कि उनके मकान का दरवाजा खुला हुआ है. इस पर संजय घर पहुंचे तो चोरी की वारदात सामने आए. पीड़ित संजय के अनुसार चोर रात के समय उनके घर से लाखों के जेवरात और कैश चोरी कर ले गए हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस जांच कर रही है. इधर आसपास के लोगों ने नाइट कफ्र्यू के दौरान पुलिस की सतर्कता पर भी सवाल उठाए हैं. लोगों का कहना है कि इतनी सुरक्षा के बाद भी चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.