आगरालीक्स…राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत नियमों में बदलाव किया गया है। अब 12वीं कक्षा तक पढ़ाने के लिए टीईटी जरूरी होगी।
अभी तक आठवीं कक्षा तक के लिए जरूरी थी
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अब 12वीं कक्षा तक पढ़ाने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) जरूरी होगी। अभी तक राज्यों और केंद्र सरकार के स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक का शिक्षक बनने के लिए टीईटी जरूरी होता था।
टीईटी नौंवी से 12वीं कक्षा तक होगी लागू
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत टीईटी को नौंवी से 12वीं कक्षा तक लागू किया जाएगा। खास बात यह है कि सीटेट (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) की तर्ज पर टीईटी को भी उम्र भर के लिए मान्य करने की योजना है। इसका अर्थ है कि यदि कोई उम्मीदवार एक बार टीईटी पास कर लेता है तो वह उम्र भर मान्य रहेगा।