नईदिल्लीलीक्स… पीएम मोदी आज संयुक्त अरब अमीरात में भारतीयों को संबोधित करेंगे। कल वह अबू धाबी में हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे।
कार्यक्रम का नाम अहलान मोदी
पीएम मोदी वह अबू धाबी के जायद स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करने वाले हैं। उनके इस कार्यक्रम का नाम अहलान मोदी (नमस्कार मोदी) रखा गया है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा किया।
भारतीय प्रवासियों से मिलने का उत्सुकः मोदी
उन्होंने कहा हमें अपने प्रवासी भारतीयों और दुनिया के साथ भारत के जुड़ाव को गहरा करने के उनके प्रयासों पर बहुत गर्व है। आज शाम मैं अहलान मोदी कार्यक्रम में यूएई के भारतीय प्रवासियों से मिलने के लिए उत्सुक हूं। इस यादगार क्षण में अवश्य शामिल हों।
पीएम मोदी कल मंदिर का उद्घाटन करेंगे
पीएम मोदी 14 जनवरी को अबू धाबी में हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। यह मंदिर करीब आठ सौ करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। इस मंदिर का शिलान्यास भी पीएम मोदी ने किया था।