आगरालीक्स… फुलेरा दूज पर सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में मामूली कमी। सहालग से बाजार में भी रौनक। जानिये आज के क्या है रेट।
सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के यह रहे रेट
सर्राफा बाजार में सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिवस पर फुलेरा दूज पर सोने-चांदी की कीमतों में कमी रही। बाजार में 999 प्रतिशत शुद्धता का दस ग्राम सोना 56,447 रुपये रहा, जिसमें कल की अपेक्षा 154 रुपये की कमी दर्ज की गई है, जबकि 999 प्रतिशत शुद्धता की एक किलो चांदी 65,639 रुपये पर थी। इसकी कीमत में 121 रुपये की कमी दर्ज की गई है।
वायदा बाजार में भी रहा नरमी का रुख
वायदा बाजार में भी मंगलवार की दोपहर को दोनों धातुओं की कीमतों में कमी का रुख रहा। दस ग्राम सोना 56070 रुपये पर चल रहा था जबकि एक किलो चांदी 65,721 रुपये पर थी। दोनों की कीमतों में कल की अपेक्षा कमी दर्ज की गई है।
ज्वैलरी के 21 फरवरी 2023 के रेट
फाइन गोल्ड (999) 5645 रुपये प्रति ग्राम
22 कैरेट 5509 रुपये प्रति ग्राम
20 कैरेट 5024 रुपये प्रति ग्राम
18 कैरेट 4572 रुपये प्रति ग्राम
14 कैरेट 3641 रुपये प्रति ग्राम
नोट- ज्वैलरी की बनवाई और तीन प्रतिशत जीएसटी इसके अतिरिक्त रहेगा।