आगरालीक्स ….आगरा में बदमाशों ने बैंक का एटीएम तोड़ा, पुलिस के साथ ही बैंक अधिकारी पहुंचे।
आगरा के आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 10 में कैनरा बैंक है, इसके साथ ही बैंक का एटीएम भी है। शनिवार सुबह स्थानीय लोग एटीएम से कैश निकालने के लिए पहुंचे तो होश उड़ गए। एटीम टूटा हुआ था, एटीएम को तोड़कर कैश निकालने की कोशिश की गई थी। कुछ ही देर में पुलिस के साथ ही बैंक के अधिकारी भी आ गए।
चुनाव के बाद सेकेंड सैटरडे के चलते बैंक बंद
इस बार चुनाव में बैंक कर्मचारियों की डयूटी लगा दी गई थी इसके चलते शुक्रवार को बैंकों में काम नहीं हुआ। शनिवार को सेकेंड सैटरडे के चलते बैंक की छुटटी है और रविवार को भी बैंक बंद रहेगी। ऐसे में चोरों ने एटीएम को तोड़कर कैश निकालने की कोशिश की, बैंक अधिकारी भी पहुंच गए हैं। हालांकि, पुलिस का कहना है कि एटीएम से चोर कैश नहीं निकाल पाए हैं, एटीएम को तोड़ने के बाद कैश बॉक्स तक चोर नहीं पहुंच सके।
27 जनवरी 2022 को कैनरा बैंक का एटीएम तोड़ा
आगरा में 16 दिन में कैनरा बैंक के एटीएम को तोड़ने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 27 जनवरी 2022 को मानस नगर, शाहगंज का कैनरा बैंक के एटीएम को चोरों ने तोड़ दिया था। एटीएम के जिस हिस्से में कार्ड डालते हैं वह लटका हुआ था और उसकी स्क्रीन भी नीचे लटकी हुई थी। सीसीटीवी में चोर ईंट से एटीएम को तोड़ते हुए दिखाई दे रहा था।