आगरालीक्स… आगरा की पॉश कॉलोनी में हुई लाखों की चोरी में रोचक मामला सामने आया है, चोरों ने कारोबारी के जरूर कागजात डाक से भेजे हैं, एक खत भी भेजा है। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी, इसके बाद भी पुलिस चोरों को नहीं पकड सकी है।
आगरा के न्यू आगरा संत नंगर में मनोहर दयाल रहते हैं, उनकी दयालबाग रोड पर दयाल लेडीज कॉर्नर है। आठ अप्रैल को वे और उनकी पत्नी दुकान पर थे, चोर उनके घर का ताला तोडकर नगदी, ज्वैलरी सहित 18 लाख की चोरी कर फरार हो गए, चोरों की संख्या दो थी और यह घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गए थे। कारोबारी ने सीसीटीवी से फोटो निकलवाकर पुलिस को दिए, लेकिन पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच सकी है।
लिफाफे से निकले पैन कार्ड और आधार
पुलिस चोरों का पता नहीं लगा सकी है, ऐसे में कारोबारी के घर एक लिफाफा पहुंचा, उन्होंने इसे खोला तो उसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित जरूर कागजात थे। इसके साथ चोरों ने एक खत भी भेजा है।
Leave a comment