Monday , 3 February 2025
Home टॉप न्यूज़ This industry is ‘locked’ in unlocked Agra. Millions of people still unemployed#agranews
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

This industry is ‘locked’ in unlocked Agra. Millions of people still unemployed#agranews

आगरालीक्स…(2 June 2021 Agra) अनलॉक आगरा में भी ‘लॉक’ पड़ी है ये इंडस्ट्री. इससे जुड़े लाखों लोग अभी भी बेरोजगार. बोले—जानें कब ठीक होंगे हालात

अधिकतर लोग अभी भी बेरोजगार
एक जून से आगरा अनलॉक हो गया है. बाजार खुल गए हैं. दुकानदार समय से दुकान खोल रहे हैं और बंद कर रहे हैं. बाजारों में भीड़ भी शुरू हो गई है. औद्योगिक गतिविधियां भी चालू हैं. खाने—पीने के बाजार, सब्जी मंडी—फल मंडी सब चालू हैं. लेकिन आगरा की पर्यटन इंडस्ट्री ऐसी भी है, जो अभी भी अनलॉक पड़ी हुई है. ये कब खुलेगी इसकी भी कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही है. हाल ये है कि इस इंडस्ट्री से जुड़े लाखों लोग अभी भी बेरोजगार हैं. अब कोई सब्जी की ठेल लगाने को मजबूर है तो​ किसी ने मोमोज की स्टॉल लगाना शुरू कर दी है.

फतेहाबाद रोड स्थित बमरौली कटारा के रहने वाले गोविंद पास ही स्थित एक थ्री स्टार होटल में काम करते थे. घर के पास होने के कारण और ठीक ठाक पैसे मिलने से ये उनका एकमात्र आय का जरिया था लेकिन कोरोना महामारी के कारण गोविंद को होटल से निकाल दिया गया है. इस समय वह गांव व आसपास की कॉलोनियों में सब्जी की ठेल लगाकर किसी तरह अपनी गुजर बसर कर रहे हैं.

ताजगंज के रहने वाले आशीष शर्मा एक होटल में शेफ हैं. लेकिन दो महीने पहले उनके होटल ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया है. वे इसका विरोध भी नहीं कर सके क्योंकि उनके साथ उनके साथी भी एक साथ निकाले गए हैं. होटल फिलहाल बंद हैं. ऐसे में आशीष ने अपने घर के पास ही मोमोज की स्टॉल लगाना शुरू कर दी है. इससे उनका घर का खर्चा तो चल रहा है लेकिन इसके अलावा ज्यादा कुछ नहीं हो रहा. उनका कहना है कि घर चलाने के लिए कुछ न कुछ तो करना पड़ेगा.

कोरोना का सबसे बड़ा प्रभाव पर्यटन इंडस्ट्री पर
ऊपर दिए गए दो उदाहरण उन लोगों की पीड़ा है जो इस समय बेरोजगारी के दौर से गुजर रहे हैं. आगरा में रहने वाले इन लोगों की संख्या थोड़ी नहीं बल्कि लाखों में है. ये लोग आगरा की सबसे बड़ी इंडस्ट्री पर्यटन से जुड़े हुए हैं. आगरा में पर्यटक है तो पर्यटन है, होटल्स हैं, गाइड हैं, एम्पोरियम हैं और लाखों लोगों का रोजगार व उनकी आय का साधन है. लेकिन जब पर्यटक ही नहीं है तो इनमें से कुछ भी नहीं है. आगरा पर्यटन नगरी है. हजारों पर्यटक हर रोज यहां आते हैं और ताजमहल सहित स्मारकों का दीदार करते हैं. लेकिन कोरोना महामारी का इस इंडस्ट्री पर ऐसा असर पड़ा है कि पिछले सवा साल से ये इंडस्ट्री वेंटीलेटर पर पड़ी हुई है. इसे आक्सीजन भी नहीं मिल पा रही है. इन सवा साल में अधिकतर समय स्मारक बंद ही रहीे हैं. पर्यटक न के बराबर आए हैं. दो दिन पहले ही ताजमहल को बंद करने की तिथि 15 जून कर दी गई है. लेकिन आने वाले समय में कब तक इस इंडस्ट्री पर इस कोरोना महामारी का प्रभाव रहेगा, ये भी कहना मुश्किल है.

होटलों ने मैक्सीमम स्टाफ हटाया
आगरा में छोटे बड़े कुल मिलाकर 650 फाइव स्टार, थ्री स्टार, टू स्टार, वन स्टार होटलों के अलावा पेइंग गेस्ट हैं. इन होटलों में लाखों लोग काम करते हैं. लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस समय अधिकतर होटल बंद पड़े हुए हैं. रमेश बाधवा का कहना है कि पिछले सवा साल से केवल 2 से 3 प्रतिशत ही होटलों का बिजनेस हो पाया है. सितंबर में जब दोबारा स्मारक खोले गए और पर्यटकों का आगमन हुआ तो उसमें भी आगरा के होटलों को दो से तीन प्रतिशत ही बिजनेस रहा. उनका मानना है कि आगरा में तीन से चार हजार पर्यटक हर रोज आ रहे थे लेकिन इनमें से 75 प्रतिशत तो शाम को वापस लौट जाते हैं. ऐसे में 500 से 800 पर्यटक अगर आगरा में रुक भी जाएं तो वह आगरा के सभी होटलों को कितना बिजनेस दे सकते हैं, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. यही कारण है कि आज के समय में आगरा के होटलों ने अ​पना अधिकतर स्टाफ निकाल दिया है. सिर्फ एक या दो कर्मचारी ही होटल की सफाई आदि के लिए रखा हुआ है.

हर महीने करोड़ों का नुकसान
पर्यटक न आने के कारण आगरा की इस इंडस्ट्री को हर महीने करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ रहा है. देश के केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने भी हाल में ट्वीट कर जानकारी दी थी कि देश का पर्यटन उद्योग करीब 7000 करोड़ का नुकसान आज तक झेल चुका है. होटल इंडस्ट्री से जुड़े रमेश बाधवा का कहना है कि इसमें आगरा ही आगरा से करीब 1500 करोड़ का नुकसान हुआ है.रमेश बाधवा का कहना है कि सरकार द्वारा कहा जा रहा है कि बैंक से लोन की सुविधा दी जा रही है. लेकिन हम लोगों को बैंक लोन ही नहीं दे रही है, उसका कहना है कि रीपेमेंट कहां से करेंगे. बैलेंस शीट मांगी जाती है जो कि पिछले साल से निल है. ऐसे में बैंक लोन नहीं दे रही हैं. रमेश बाधवा का कहना है कि हमने बिजली बिल के फिक्स चार्ज की माफी की गुहार लगाई लेकिन हमें इसमें भी कोई राहत नहीं दी गई है. हाल बहुत खराब है.

आगे कब तक हाल सुधरेंगे, कहना मुश्किल
रमेश बाधवा का कहना है कि अभी फिलहाल केंद्र सरकार द्वारा 15 June तक ताजमहल बंद करने के आदेश जारी किए हुए हैं. अगर मान भी लें कि 15 जूून से ताजमहल खुल जाएगा तो क्या हमें राहत मिलेगी. क्या अन्य राज्यों से पर्यटक एकदम आ जाएंगे. गर्मी पड़ रही है, कोरोना महामारी का कहर अभी भी जारी है. ऐसे में हमें नहीं लगता कि इस साल के अंत तक हमें कोई राहत मिलने वाली है.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News: Sad and painful, three year old innocent daughter dies in front of mother in Agra…#agranews

आगरालीक्स..दुखद और दर्दनाक, आगरा में मां के सामने तीन साल की मासूम...

बिगलीक्स

Sad News: Three year old innocent daughter dies in an accident in front of her mother in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में दर्दनाक हादसा. मां के सामने तीन साल की मासूम बेटी...

टॉप न्यूज़

Agra News: Car overturns while trying to save cyclist in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में कार पलटी. कार...

बिगलीक्स

Holi 2025: Thakur Shri Baanke Bihari ji played Holi in Vrindavan. Prasadi Gulal was blown on the devotees…#mathuranews

आगरालीक्स…वृंदावन में ठाकुर जी ने खेली होली. श्रद्धालुओं पर जमकर उड़ाया प्रसादी...