आगरालीक्स…(30 June 2021 Firozabad News) आगरा मंडल में कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी. पत्र के ऊपर लिखा चेतावनी, अंदर लिखा—कोई रोक सके तो रोक ले…देखें फोटोज…हर आने जाने वाले की चेकिंग
फिरोजाबाद कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
आगरा में मंडल के फिरोजाबाद न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. मंगलवार दोपहर को धमकी भरा पत्र सुरक्षाकर्मियों को कोर्ट के गेट पर पड़ा मिला. जिसके ऊपर चेतावनी लिखा हुआ थ जबकि पत्र के अंदर पूरी कचहरी को बम से उड़ाने, इस बम से किसी के न बचने और कोई रोक सके तो रोक ले लिखा हुआ था. इधर धमकी भरा पत्र मिलने से पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर आ गया. कोर्ट में चौकसी बढ़ा दी गई है. बुधवार सुबह तीनों गेटों पर सघन चेकिंग भी की गई. डॉग स्क्वॉयड के साथ एलआईयू की टीमें भी न्यायालय परिसर में सक्रिय नजर आईं.
कॉपी के पन्ने पर लिखी चेतावनी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोर्ट के गेट पर मंगलवार को दोपहर के बाद पुलिस कर्मियों को धमकी भरा पत्र लिखने में कॉपी के पन्ने का प्रयोग किया गया है. चेतावनी के नीचे किसी का नाम नहीं लिखा है. इस पत्र की सबसे पहले जानकारी थाना प्रभारी निरीक्षक मटेसना विनय कुमार मिश्र को दी गई. उन्होंने एसएसपी अशोक कुमार, एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र व सीओ सदर हीरालाल कनौजिया को दी. धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया रात भर न्यायालय व कार्यालयों में सघन चेकिंग की गई. बुधवार को सुबह से ही फोर्स तैनात रहा. यहां हर आने जाने वाले की सघन तलाशी के बाद ही एंट्री दी गई. इस संबंध में मीडिया को दी जानकारी में एसपी सिटी का कहना है कि संभावना जताई जा रही है कि किसी शरारती तत्व ने इस तरह की हरकत को अंजाम दिया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.