Saturday , 29 March 2025
Home आगरा Three arrested for dealing in land with fake documents in Agra…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Three arrested for dealing in land with fake documents in Agra…#agranews

आगरालीक्स…(22 November 2021 Agra News) आगरा में शोरूम मालिक को आनलाइन दिखाए जमीन के कागज, डील के बाद 10 लाख एडवांस लिए. तीन अरेस्ट

आगरा में सोमवार को सिकंदरा थाना पुलिस ओर स्वैट टीम ने तीन ऐसे बदमाशों को अरेस्ट किया है जो कि जमीन के फर्जी कागजात से धोखाधड़ी करते थे. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. इनके पास से पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड व अन्य डॉक्युमेंट्स बरामद किए हैं. इस गैंग ने आगरा के एक फर्नीचर और इलेक्ट्रिक मालिक के साथ 10 लाख रुपये की ठगी की थी.

पुलिस के अनुसार थाना सिकंदरा में 19 नवंबर को गायत्री फर्नीचर एंड इलेक्ट्रिक के मालिक डालचंद ने जमीन के नाम पर दस लाख रुपये की ठगी की तहरीर पुलिस को मिली थी. पुलिस के अनुसार 16 नवंबर को राजपाल सिंह अपने तीन साथियों राकेश कुमार, अभिषेक और वीन के साथ उनके शोरूम पर पहुंचा. उन्होंने मथुरा के छाता में 27 बीघा जमीन बेचने की बात कही. इसके लिए उन्होंने जमीन के कागज भी आनलाइन दिखाए. इस जमीन की डील 96.60 लाख रुपये में तय हो गई. डालचंद ने दस लाख रुपये एडवांस भी दिए. इकरारनामा तय हो गया और 18 नवंबर को बैनामा कराने की बात कही. पुलिस के अनुसार डालचंद जब जमीन देखने के लिए पहुंचे तो पता चला कि जमीन का मालिक तो राजपाल ही है लेकिन वो कोई और है. जिसने उनके साथ सौदा किया था वो फर्जी था. वह अपने साथियों के साथ मिलकर कई लोगों को ठग चुका है. डालचंद ने राजपाल सिंह और उसके साथियों को फोन किए। लेकिन सबके फोन स्विच ऑफ थे.

पुलिस ने बताया कि डालचंद से सौदा करने वाले चारों आरोपियों के नाम कुछ और थे. ये लोग खरीदार को प्रभावित करने के लिए महंगी गाड़ियों से चलते थे. इनमें एक किसान बनता था तो दूसरा मैनेजर. ये लोग जमीन के असली मालिक के नाम से फर्जी कागजात तैयार करते थे साथ ही अपना नाम भी वही बताते थे. पुलिस ने इस मामले में किशोर कुमार किशोर कुमार फर्जी नाम राजपाल निवासी गौतमबुद्ध पार्क मुरादाबाद, अजय कुमार फर्जी नाम अभिषेक निवासी नागलोई दिल्ली व नाजिम हुसैन फर्जी नाम राकेश कुमार निवासी मुरादाबाद को अरेस्ट किया है.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Digestive problems due to Gut-Brain Axis #Agra

आगरालीक्स…Agra News : आपकी पाचन क्रिया गड़बड़ा रही है तो मस्तिष्क में...

बिगलीक्स

Agra News Video: Station Master & 13 other arrest in Dhan Varsha gang of Human & Wild life trafficking#Agra

संभललीक्स…Agra News : घर में नोटों की बारिश कराने के लिए लड़कियों...

बिगलीक्स

Agra News : DBRAU, Agra Proposed Exam scheduled declare#Agra

आगरालीक्स ..Agra News : आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने सम...

बिगलीक्स

Agra News : Sub Inspector suspend after video of slapping gift shopkeeper goes viral in Agra#Agra

आगरालीक्स….Agra News : आगरा में दरोगा ने दुकानदार को जड़े एक के...

error: Content is protected !!