आगरालीक्स…आगरा में आईपीएल प्लेआफ से पहले हर गेंद और हर रन पर लग रहा सट्टा. कमला नगर में अपार्टमेंट से तीन सटोरिए किए अरेस्ट…
इस समय आईपीएल का क्रेज हर किसी पर दिखाई दे रहा है. प्लेआफ की चार टीमों में से दो टीमें घोषित हो चुकी हैं जबकि तीसरे और चौथे स्थान के लिए छह टीमों में संघर्ष जारी है. ऐसे में आगरा में हर गेंद और हर रन पर सट्टा लगाया जा रहा है. प्लेआफ से पहले इसमें तेजी भी दिखाई दे रही है. शहर के रिहाइशी इलाकों में इस समय जमकर आईपीएल पर सट्टा खेला जा रहा है. शनिवार को आगरा पुलिस ने कमला नगर क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में छापा मारकर तीन सट्टेबाजों को अरेस्ट किया है.
गिरफ्तार सटोरियों के नाम
राजेश यादव निवासी गढ़ी जाफी थाना टूंडला फिरोजाबाद
बॉबी यादव निवासी अन्नू एन्क्लेव यमुना विहार कॉलोनी कमला नगर
सचिन अग्रवाल निवासी सीताराम कालोनी बल्केश्वर कमला नगर
सेलरी पर रखा था तीनों को
राजेश यादव ने बृजधाम कॉलोनी के अपार्टमेंट में फ्लैट ले रखा था. पूछताछ में बताया कि युनूस, नौशाद व दिलशाद निवासी भगवान नगर बल्केश्वर सट्टे का कारोबार करते हैं. युनूस ने इन तीनों को वेतन पर रख रखा था और इन्हें कमीशन भी देता था सट्टा लगाने के लिए. युनूस, नौशाद और दिलशाद फरार हैं. पुलिस ने इनके पास से 10 मोबाइल, सट्टा रजिस्टर व डायरी बरामद की है.