आगरालीक्स…(7 July 2021 Firozabad) यमुना में डूबकर तीन बच्चों की मौत. इनमें दो बच्चियां. सभी की उम्र 10 से 11 साल की. नहाने के लिए यमुना में लगाई थी छलांग….
फिरोजाबाद में हुआ हादसा
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया. यमुना नदी में डूबकर तीन बच्चों की मौत हो गई. तीनों बच्चे बकरी चराने के लिए यमुना किनारे गए थे. यहां तीनों नहाने के लिए यमुना में कूद गए लेकिन बहाव अधिक होने के कारण तीनों की डूबकर मौत हो गई. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तीनों के शव बाहर निकाल लिए है. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. हादसे के बाद तीनों बच्चों के परिवार में कोहराम मच गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिरोजाबाद जिले के थाना नगला खंगर क्षेत्र के ग्राम मढ़ई में रहने वाले राजेश कुमार का बेटा रामप्रदीप, ब्रजेश की बेटी नीलम और हरीसिंह की बेटी धनदेवी बुधवार सुबह करीब 11 बजे बकरियां चराने के लिए यमुना किनारे गए हुए थे. बताया जाता है कि ये तीनों बच्चे नहाने के लिए यमुना में कूद पडे़, लेकिन बहाव तेज होने के कारण तीनों डूब गए. जब तक आसपास के लोग इन्हें निकालते तब तक इनकी मौत हो चुकी थी. इन तीनों के पेट में पानी भर गया था. सूचना मिलने पर पुलिस और डॉक्टर भी मौके पर पहुंचे. चिकित्सीय परीक्षण के बाद तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
रोजाना आते थे यहां
इधर पुलिस का कहना है कि बच्चे यहां रोजाना आते थे. अक्सर यमुना में नहाने भी जाते थे लेकिन बुधवार को बहाव अधिक होने के कारण तीनों बच्चे संभल नहीं पाए और डूब गए. परिजनों ने बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. तीनों बच्चों का गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया.