आगरालीक्स….. आगरा के तीन छात्र सहित सैनिक स्कूल में पांच छात्र कोरोना संक्रमित, कोरोना के वैरिएंट की जांच के लिए आगरा भेजे गए छात्रों के सैंपल।
आगरा रीजन के मैनपुरी में सैनिक स्कूल हैं। सैनिक स्कूल में छात्र घर से लौटे थे। शुक्रवार को 98 छात्रों का कोरोना की जांच के लिए एंटीजन टेस्ट कराया गया। इसमें से पांच छात्रों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
घर से लौटे थे छात्र, आगरा के तीन छात्र
सैनिक स्कूल, मैनपुरी में पांच छात्रों की एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें आगरा के तीन छात्र, एक छात्र मैनपुरी और एक छात्र चंदौली का है। ये सभी छात्र अपने घर से लौटे थे। छात्रों के संपर्क में आए 25 छात्र सहित अन्य लोगों के सैंपल लिए गए हैं। इन सभी को क्वारंटीन कर दिया गया है।

एसएन भेजे गए सैंपल
कोरोना संक्रमित मिले छात्र और उनके संपर्क में आए छात्र और कर्मचारियों के सैंपल एसएन मेडिकल कालेज, आगरा में जांच के लिए भेजे गए हैं। इन छात्रों के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग भी कराई जाएगी, जिससे कोरोना के वैरिएंट का पता चल सके।