नईदिल्लीलीक्स… टीएमसी सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां से आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कोलकाता ऑफिस में पूछताछ। बुजुर्गों को फ्लैट दिलाने के नाम पर ठगी का है आरोप।
ईडी के दफ्तर में समय से पहले पहुंची नुसरत
जांच एजेंसी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद टीएमसी सांसद नुसरत जहां आज ईडी के सामने पेश हुईं। नुसरत तय समय से पहले ही ईडी दफ्तर पहुंच गईं।
जांच में सहयोग करने का किया वादा
उन पर कोलकाता के पूर्वी हिस्से के न्यूटाउटन इलाके में फ्लैट दिलाने का वादा कर बुजुर्गों को ठगने का आरोप है। बशीरहाट से तृणमूल सांसद ने इस धोखाधड़ी मामले में सभी आरोपों से इनकार किया है। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वह जांच में सहयोग करेंगी।
कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा देने की बात कही
शिकायत के मुताबिक, सांसद नुसरत जहां कंपनी की पूर्व डायरेक्टर रही हैं। वैसे, सांसद नुसरत जहां ने किसी भी धोखाधड़ी में शामिल होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने मार्च, 2017 में ही कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था।