नईदिल्लीलीक्स… पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों में प्रचार का रंग चढ़ता जा रहा है। पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में आज शाम चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु, केरल और पंडुचेरी में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे, जबकि कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी आज असम में तथा प्रियंका गांधी केरल में चुनाव प्रचार करेंगी।
नंदीग्राम में गहमागहमी
पश्चिम बंगाल का नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यहां डेरा डाला हुआ है तो उनके मुकाबले में खड़े शुभेंद्र अधिकारी के समर्थन में देश के गृहमंत्री अमित शाह रोड शो कर रहे हैं। साथ में शुभेंद्र भी लोगों का अभिभावदन कर रहे हैं। ममता बनर्जी भी रोड शो के जरिए प्रचार कर रही हैं।
कांग्रेस-लेफ्ट में फिक्सिंगः मोदी
पीएम मोदी ने आज केरल के पलक्कड़ में चुनावी सभा को संबोधत करते हुए कहा कि कांग्रेस और लेफ्ट में मैच फिक्सिंग हो गई है तथा दोनों दिखावे के लिए एक दूसरे पर हमला करते हैं। उहोंने कहा कि केरल में राजनीति अब बदलाव की ओर है। मोदी की सभा के दौरान भाजपा के मुख्यमंत्री पद के दावेदार मेट्रोमैन श्रीधरन भी मौजूद रहे।