Tourism touts sold Petha @ 800 In agra, police arrested
पेठा, जिसके लिए ताजनगरी जानी जाती है, यहां पेठे के नाम पर ठगी का खेल चल रहा है। ताजमहल देखने आए एक मेजर को गाइड जीसान पेठे की दुकान पर लेकर गया। वहां काफी देर तक मोलभाव के बाद सैनिक को गाइड ने सामान्य पेठा (जो 100 रुपये किलो बिकता है) को 800 रुपये किलो दिलवा दिया। इस खेल को सैनिक समझ गया, उसने गाइड की जमकर धुनाई लगाने के बाद पुलिस को सौंप दिया।