आगरालीक्स …ताजमहल में महिला पर्यटक का फोटों खींचने पर पर्यटक को पकड लिया, महिला के फोटो खींचने पर आपत्ति करने पर पर्यटन पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसे लेकर ताजमहल में काफी देर तक हंगामा होता रहा।
गुरुवार को आगरा के ताजमहल का दीदार करने के लिए मंंबई निवासी दंपति आए थे, दोपहर में वे ताजमहल की पच्चीकारी की जानकारी ले रहे थे, एक पर्यटक अपने मोबाइल से उनके फोटो लेने लगा। वह जहां जाते पर्यटक उनके पीछे आ जाता और फोटो खींचने लगता, इस पर महिला पर्यटक ने आपत्ति की, इसके बाद भी वह नहीं माना और फोटो खींचने लगा। इस पर पर्यटक दंपति ने उसका विरोध किया, हंगामा होने पर सीआईएसएफ के जवान आ गए। उन्होंने युवक को पकड लिया और पर्यटन पुलिस को सौंप दिया।
पीछा करके फोटो खींचने पर मुकदमा दर्ज
इस मामले में दंपति ने सीआइएसएफ से शिकायत की थी। पर्यटन पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि युवक का नाम सद्दाम, बिहार के मधुवनी जिले का रहने वाला है। उससे पर्यटन पुलिस ने पूछताछ की, उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है। एसओ पर्यटन सुशांत गौड़ ने बताया कि युवक के खिलाफ पीछा करने व फोटो खींचने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
Leave a comment