Agra News: Fogsi, the largest organization of gynecologists in Agra,
Traffic Jam on Agra Delhi Highway for 9 hours in Agra #agranews
आगरालीक्स… (Agra News 26th September ) आगरा में हाईवे पर नौ घंटे जाम लगा रहा, कारण जानकर हैरान रह जाएंगे, जाम नहीं लगता .
आगरा में आईएसबीटी के सामने फ्लाईओवर बन रहा है, इसके लिए मुख्य मार्ग बंद है और सर्विस रोड से बाहन निकल रहे हैं, सिकंदरा से खंदारी की तरफ जाने वाले बाहर सेंट कानरेडस स्कूल के सामने से सकरे रोड से होते हुए मुख्य मार्ग पर पहुंचते हैं। शनिवार को सकरे मार्ग पर दोपहर तीन बजे गिटटी से भरे ट्रक की कमानी टूट गई, ट्रक पलट गया, इससे डिवाइडर भी टूट गया और रास्ता बंद हो गया। इससे सिकंदरा से खंदारी की तरफ जाने वाले वाहन सेंट कानरेडस के सामने से मुख्य मार्ग पर नहीं जा सके, सर्विस रोड से वाहन खंदारी चौराहे तक पहुंचे। यहां पहले से ही वाहनों की संख्या अधिक रहती है, इससे जाम लगने लगा। वाहन चालक इधर उधर से निकलने का प्रयास करने लगे। इससे खंदारी क्षेत्र की गलियों में भी जाम लग गया। वहीं, खंदारी से सिकंदरा जाने वाले रास्ते पर बारिश के बाद कीचड़ और सड़क टूटी होने से जाम लग गया, ट्रक को हटाने में चार घंटे लगे, इससे जाम बढ़ता गया।
रात 11. 30 बजे भगवान टॉकीज आरओबी पर फंसा ट्रक
रात 10 बजे तक हाईवे पर यातायात सामान्य हुआ, लेकिन रात 11 .30 बजे भगवान टॉकीज आरओबी पर ट्रक फंस गया, इससे दोबारा जाम लग गया, रात 12 बजे तक ट्रक को आरओबी से हटाया जा सका। इससे दोपहर से लेकर रात तक हाईवे पर जाम लगा रहा।