आगरालीक्स आगरा में नई दर से चालान होगा, हेलमेट ना पहनने, मोबाइल इस्तेमाल करने पर 10 हजार रुपये का चालान काटा जाएगा। पूरी सूची..
उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटर यान अधिनियम की नई दरें लागू कर दी हैं, इसके साथ ही आगरा में भी नई दरें लागू कर दी गईं हैं। आगरा में अब चालान नई दर से जारी किए जाएंगे। वहीं, आनलाइन चालान जारी किए जा रहे हैं, इन्हें एक बार जारी करने के बाद रदृद नहीं किया जा सकेगा।
यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर चालान की नई दरें
बिना हेलमेट एक हजार से बढाकर 10000 रुपये
वाहन चलाते समय मोबाइल इस्तेमाल करना एक हजार से बढाकर 10000 रुपये
यातायात नियमों का उल्लंघन 500 रुपये से बढाकर 1500
खतरनाक ढग से वाहन पार्क करना 500 रुपये से बढाकर 1500
दोपहिया वाहन पर तीन सवारी 500 रुपये से बढाकर 1500
चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट ना लगाना 1000 रुपये से बढाकर 1500
बिना नंबर के वाहन और दोषपूर्ण नंबर प्लेट
300 रुपये से बढाकर 500
निर्धारित गति से अधिक स्पीड से वाहन चलाना 2000
निषिदृध क्षेत्र में हॉर्न बजाना 1000 से बढाकर 2000 रुपये
बिना बीमा के वाहन चलाना 2000 से बढाकर 4000 रुपये