मुंबईलीक्स…फिल्म बेबी जॉन का ट्रेलर रिलीज। पुष्पा- 2 की धुआंधार कमाई। एक सप्ताह से पहले ही 1,000 करोड़ को आंकड़ा होगा पार। पांच दिन में इतने कमाए।
मुंबईलीक्स…फिल्म बेबी जॉन का ट्रेलर रिलीज। पुष्पा- 2 की धुआंधार कमाई। एक सप्ताह से पहले ही 1,000 करोड़ को आंकड़ा होगा पार। पांच दिन में इतने कमाए।
बेबी जॉन में वरुण धवन डबल रोल में
वरुण धवन की बेबी जॉन का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में वरुण धवन एक पिता और पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखाई देंगे। ट्रेलर में वरुण धवन दोनों के किरदार को बखूबी निभाते नजर आ रहे हैं।
पांच दिन में कमाए 880 करोड़
सुकुमार की ओर से निर्देशित और अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। फिल्म ने दुनियाभर में 0पांच दिनों में 880 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
आसानी से एक हजार करोड़ हो जाएंगे पूरे ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक सीक्वल आसानी से सिनेमाघरों में एक सप्ताह पूरा करने से पहले 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी।