नेशनल हाईवे पर सिकंदरा के पास और वाटर वक्र्स चौराहे पर युवक किन्नर बनकर लूटपाट कर रहे हैं और वाहन चालकों से अवैध वसूली करते हैं। फर्जी किन्नरों को सबक सिखाने के लिए किन्नर नेशनल हाईवे, सिकंदरा पर छिपकर बैठ गए। इसी बीच कुछ युवक फर्जी किन्नर बनकर पहुंचे।
अश्लील इशारे कर रुकवाई गाडी
लटके झटके के साथ सडक किनारे चलते हुए फर्जी किन्नर अश्लील इशारे कर गाडियों को रुकवाने लगे, इसे देखते ही किन्नर आ गए और उन्हें दबोच लिया।
किन्नर की पहचान को उतरवाए कपडे
फर्जी किन्नरों का कहना था कि वे भी किन्नर हैं। इस पर किन्नरों ने कपडे उतारकर प्राइवेट पार्ट दिखाने का कहा तो वे सहम गए। इसके बाद तो किन्नरों ने ही उनके कपडे उतार दिए और जमकर धुनाई लगाई।
करा रहे ओरल सेक्स
फर्जी किन्नर रात को निकलते हैं, अपने लटके झटके और अश्लील इशारे कर वाहन चालकों को रुकवा लेते हैं, उनकी गाडी में बैठ जाते हैं और 200 से 500 रुपये तक लेकर सेक्स करते हैं।
शोर मचाकर ब्लैक मेल
पैसे वाला ग्राहक मिलने पर उसके साथ अंतरंग होने के बाद शोर मचाने लगते हैं और उसे ब्लैकमेल कर पैसे लूट लेते हैं। इस तरह के केस में लूट के बाद भी लोग बदनामी के डर से नहीं बताते हैं।
Leave a comment