याचिका मित्र संस्था के सदस्य चेतन धीमान ने ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की कोर्ट में दायर की है। कोर्ट ने शिकायतकर्ता व गवाहों के बयान दर्ज करने को 13 जुलाई की तारीख दी है। सेक्टर 23 संजयनगर निवासी मित्र संस्था के सदस्य चेतन धीमान की तरफ से अधिवक्ता संजीव शर्मा द्वारा दायर याचिका में कहा गया कि अमिताभ बच्चन द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को लपेटना भारतीय झंडा संहिता 2002 के विरुद्ध है। याचिका में मित्र संस्था के सदस्य चेतन धीमान ने अमिताभ बच्चन के पुत्र अभिनेता अभिषेक बच्चन को भी आरोपी बनाया है। उनके खिलाफ आरोप है कि वल्र्ड कप 2011 के दौरान 2 अप्रैल 2011 को अभिषेक बच्चन ने भी स्वयं पर राष्ट्रीय ध्वज लपेटकर अपमान किया था।
Leave a comment