आगरालीक्स…(15 May 2021 Agra) आगरा में भगवान टाकीज फ्लाईओवर पर ट्रक ने बाइक सवार सिपाही को मारी टक्कर. सड़क पर पड़े रहे घायल. इस युवक की मदद से बची जान
बाइक से जा रहे घर
आगरा भगवान टाकीज फ्लाईओवर पर रात में एक ट्रक ने थाना सिकंदरा में तैनात सिपाही वीरेन्द्र सिंह को टक्कर मार दी. वह मुंह के बल सड़क पर काफी देर तक बेहोश पड़े रहे. कई लोग वहां से निकले लेकिन किसी ने मदद नहीं की. ऐसे में सिकंदरा सेक्टर 16 निवासी निर्मल गोयल ने एक आटो में ले जाकर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया. निर्मल भी घबरा रहे रहे थे. इसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई. अस्पताल में थाने के पुलिसकर्मी पहुंच गए. सूचना मिलने पर सिपाही का परिवार भी वहां पहुंच गया. सही समय पर सिपाही को इलाज मिल गया. उन्होंने निर्मल गोयल का आभार जताया है.