आगरालीक्स…जिस लड्डू गोपाल की 27 वर्षों से कर रही थी सेवा, वो लड्डू गोपाल 9 दिन से हैं लापता. पढ़िए एक महिला की अनूठी भक्ति….
9 दिन हो गए और लड्डू गोपाल का कुछ पता नहीं है. जरूर वो मेरी ही परीक्षा ले रहे होंगे. कोई न कोई तो गलती हुई होगी जिसके कारण वो मुझसे रूठकर कहीं चले गए हैं. वो कब आएगा, ये तो उसकी ही इच्छा पर निर्भर है, पर मैं तो इंतजार करूंगी, देखते हैं कब तक वो मुझसे नाराज रहेगा.
आधुनिक युग में इस तरह की भक्ति कम देखने को मिलती है, लेकिन कहते हैं न कि ब्रज के कण कण में भगवान कृष्ण का वास है और कृष्ण भक्त आपको हर जगह मिल जाएंगे. लड्डू गोपाल के प्रति श्रद्धालुओं की दीवानगी देखते ही बनती है, कोई उन्हें पुत्र मानकर सेवा करती है तो कोई उन्हें अपना प्रेमी, किसी के लिए वो दोस्त होते हैं तो किसी के लिए वो भाई. कुछ ऐसी ही भक्ति शशि सिंह की भी है. जिन लड्डू गोपाल की सेवा वो 27 वर्षों से कर रही हैं वो पिछले 9 दिन से लापता हैं. उनके लड्डू गोपाल ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर से 21 जुलाई को गुम हो गए थे. शशि सिंह के परिवार ने इस दिन ठाकुरजी को फुल बंगला की सेवा अर्पित की थी. यहां उन्होंने ठाकुर जी के पास अपने लड्डू गोपाल भी विराजमान किए थे. बस यहीं से कहीं लड्डू गोपाल गुम हो गए हैं. नौ दिन गुजर गए लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. इधर अपने लड्डू गोपाल के इंतजार में शशि सिंह के आंसू थम नहीं रहे हैं. वो अपने को ही दोषी मान रही हैं. उनका कहना है कि जरूर मुझसे कुछ गलती हो गई है जिसके कारण लड्डू गोपाल चले गए हैं. वो मेरी परीक्षा ले रहा है. वह आएगा, कब आएगा ये तो उसकी ही इच्छा पर निर्भर है, मैं तो बस इंतजार कर ही हूं. शशि सिंह एनआरआई ग्रीन में रहती हैं.

अखबारों में विज्ञापन, इनाम के पर्चे
शशि सिंह और उनके परिजनां ने अखबारों में विज्ञापन भी दिया है. यही नहीं लड्डू गोपाल का पता बताने वाले को दस हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की है. अब पर्चे बंटवाएंगे और होर्डिंग भी लगवाएंगे.