आगरालीक्स… नोएडा की सुपरटेक ट्विन टॉवर के मलबे को नष्ट नहीं किया जाएगा, बल्कि इको-फ्रेंडली मकान और पब्लिक पार्क बनाने में इस्तेमाल किया जाएगा।
वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी रि-सस्टेनेबिलटी को सौंपा ठेका
सुपरटेक ट्विन टॉवर का करीब 40 हजार टन मलबा दस दिन से अभी वहीं पड़ा है। पहले मलबे से स्टील निकालकर उसे नष्ट करने का प्लान था लेकिन अब यह प्लान बदल गया है। नोएडा प्राधिकरण ने अब इस मलबे को हटाने और रिसाइकिल करने का फैसला लेते हुए इस कार्य को वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी रि-सस्टेनेबिलटी को सौंपा है।
अगले सप्ताह से शुरू किया जाएगा कार्य
ट्विन टावर के मलबे को कंपनी अगले सप्ताह से रिसाइकिल करना शुरू कर देगी। इस मलबे को अगले तीन-चार महीने में निर्माण सामग्री में तब्दील कर दिया जाएगा।
रिसाइकिल के बाद इस मलबे का इस्तेमाल ईको-फ्रेंडली मकान और पार्क और अन्य कार्यों में किया जाएगा। इस कार्य से सरकार को भी कुछ राजस्व की प्राप्ति हो सकेगी।